Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2018

Weblaxmi kingdom

Promote your Adds Hear contact us on +91 7233073183

Latest Videos Of 2018 All new songs

अमेरिका: 2016 आम चुनाव की तर्ज पर मध्यावधि चुनाव में दखल देने के लिए बनाए गए 32 अकाउंट्स और पेज फेसबुक ने हटाए

फेसबुक ने नवंबर में होने वाले अमेरिकी मध्यावधि चुनाव के मद्देनजर अपने प्लेटफॉर्म से 32 संदिग्ध अकाउंट्स और पेज को हटा लिया है। फेसबुक का कहना है कि इन अकाउंट्स और पेजों के जरिए मध्यावधि चुनावों पर असर डाले जाने का अंदेशा था। इन के संचालन के पीछे कौन था इसकी जांच भी कंपनी ने शुरू कर दी है, हालांकि, शुरुआती जांच में सामने आया है कि 2016 के मुकाबले इस बार फर्जी अकाउंट्स बनाने वालों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए काफी मजबूत इंतजाम किए हैं। फेसबुक के मुताबिक, चुनाव में दखल देने की कोशिशों को रोकना बिल्कुल किसी हथियारों की दौड़ रोकने जैसा है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Kf9UJa via

मेक्सिको में खराब मौसम की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त, 85 पैसेंजर जख्मी, दो की हालत गंभीर

मेक्सिको के दूरंगो शहर में खराब मौसम की वजह से मंगलवार रात एयरोमेक्सिको का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। 85 पैसेंजर जख्मी हुए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इसमें क्रू समेत 101 यात्री सवार थे। फ्लाइट एएम 2431 दूरंगो ग्वादालूपे विक्टोरिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजधानी मेक्सिको सिटी जा रही थी। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2v5kkGr via

इंग्लैंड : बोल और चल नहीं पाता था 12 साल का बच्चा, आंखों से लिख दी किताब

इंग्लैंड में 12 साल के ऐसे बच्चे ने किताब ‘आई कैन राइट’ लिख डाली, जो न तो बोल पाता है और न ही उसके हाथ काम करते हैं। जोनाथन ब्रायन नाम का यह बच्चा जन्म से गंभीर सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से पीड़ित है। वह हर वक्त व्हीलचेयर पर रहता है और अपने शरीर को हिला भी नहीं पाता है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LTjaHV via

कनाडा के क्यूबेक में जब चर्च जाने वाले ही नहीं बचे तो वहां खुल गए होटल, जिम और थिएटर

कनाडा के क्यूबेक शहर के कई चर्च पर प्रार्थना स्थल नहीं रहे। उनकी शक्ल बदलकर होटल, जिम या थिएटर बना दिया गया है। कुछ चर्चों को डांसिंग स्कूल बना दिया गया है। दरअसल क्यूबेक में 1950 के दशक में कुल आबादी का 95% कैथोलिक कनाडाई रहा करते थे, आज ये संख्या घटकर 5% रह गई है। चर्च जाने वालों की संख्या में खासी गिरावट आई है। इसके चलते उनकी देखरेख में काफी पैसा खर्च हो रहा था। वहीं, हैरिटेज ग्रुप्स और आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2O0pLxp via

पत्नी ने आलू रखने के लिए बेसमेंट बनाने को कहा, पति ने 23 साल में जमीन के नीचे बना दिया महल

आर्मेनिया के अरिंज गांव में एक महिला तोस्या घारीबिन ने अपने पति लेवोन अरकेल्यान से आलू रखने के लिए बेसमेंट में एक कमरा बनाने को कहा। लेवोन ने 23 साल में जमीन के अंदर एक महल तैयार कर दिया। 2008 में लेवोन दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनका बनाया महल पर्यटकों को खूब लुभा रहा है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2M57miG via

थाईलैंड: गुफा से 17 दिन बाद बाहर आए सभी 'ब्रिलियंट 13', कोच और सबसे छोटा बच्चा आखिरी दिन बचाया गया

थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में फंसी फुटबॉल टीम के सभी सदस्यों को 17 दिन बाद मंगलवार शाम को सुरक्षित निकाल लिया गया। 8 जुलाई को फाइनल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो 10 जुलाई को खत्म हुआ। आखिरी दिन कोच इकापोल चांटावांग (25) समेत टीम के 5 सदस्यों को बाहर निकाला गया। 23 जून को गुफा देखने गई टीम बाढ़ की वजह से उसमें फंस गई थी। 9 दिन बाद 2 ब्रिटिश गोताखोरों ने गुफा में फंसे बच्चों को सबसे पहले खोजा था। इस घटना का वीडियो सामने आया था। मुश्किल हालात में भी इतने दिन तक संघर्ष करने वाले टीम के सदस्यों को ब्रिलियंट 13 का नाम दिया गया। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KMaNho via

ओबामा एक बेकरी में पहुंचे, अपने दोस्त और पूर्व उपराष्ट्रपति बिडेन के साथ लंच किया; लोगों के साथ सेल्फी ली

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन सोमवार को एकसाथ वॉशिंगटन की एक बेकरी में लंच करने के लिए पहुंचे। दोनों नेताओं ने बेकरी में करीब 45 मिनट बिताए। इस दौरान बेकरी में मौजूद लोगों ने दोनों नेताओं के साथ सेल्फी भी ली। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LVZgfz via

सऊदी किंग छुटि्टयां मनाने गए नियोम, यहां बनाया जा रहा फ्लैगशिप व्यापारिक जोन

ऊदी में 500 बिलियन डॉलर से फ्लैगशिप व्यापारिक जोन नियोम में बनाया जा रहा है। सऊदी अरब के किंग मोहम्मद बिन सलमान यहां छुटि्टयां मनाने के लिए पहुंच गए हैं। शाही परिवार हर साल गर्मियों की छुटि्टयां देश के बाहर बिताता है। इन स्पॉट में फ्रेंच रिविरिया, दक्षिणी स्पेन और मोरक्को आदि शामिल हैं। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LGQ27e via

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, आईएमएफ के बेलआउट पैकेज से चीन का कर्ज न चुकाए

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से राहत पैकेज लेने के मामले में अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पोम्पियो ने कहा, पाकिस्तान की नई सरकार बेलआउट पैकेज का इस्तेमाल चीन का कर्ज चुकाने में नहीं कर सकती है। हम आईएमएफ के हर कदम पर नजर रख रहे हैं। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2M205jz via

इमरान अपने शपथ ग्रहण में मोदी को दे सकते हैं न्योता, सार्क देशों के नेताओं को बुलाने पर विचार

इमरान खान अपने शपथ ग्रहण समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दे सकते हैं। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ कार्यक्रम में सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) देशों के नेताओं को बुलाने पर विचार कर रही है। इमरान ने सोमवार को कहा था कि वे 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) को नेशनल असेंबली की 116 सीटें मिली हैं। उन्हें चार पार्टियां और निर्दलीय सांसदों का समर्थन मिल सकता है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NV8Pss via

सिक्किम में घुसे चीनी सैनिक, बैनर दिखाकर भारतीय जवानों ने लौटाया

डोकलाम विवाद के बाद चीन के एक बार फिर उकसाने वाला कदम उठाया है। दरअसल चीनी सैनिक सिक्किम में भारतीय सीमा क्षेत्र में करीब दो किलोमीटर अंदर घुस आए, जिन्हें भारतीय सेना ने मानव चेन बनाकर जवाब दिया। भारतीय प्रतिरोध के बाद चीनी सैनिक अपने सेंटर में लौट गए हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के करीब 50 सैनिक भारतीय सीमा क्षेत्र का उल्लंघन कर नाकू में घुस आए। इस दौरान उन्होंने दो बंकरोें को भी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद उनके सामने भारतीय सेना के जवान आकर डट गए। चीन के जवान चार घंटे तक सामने रहे, पर भारतीय सेना उनके उकसावे में नहीं आई। जब चीनी सैनिकों ने अपने क्षेत्र में जाने से इनकार कर दिया, तो भारतीय सैनिकों ने एक बैनर के जरिए उन्हें प्रोत्साहित करने की कोशिश की। ताकि वो अपने क्षेत्र में वापस जाएं। उनकी ये कोशिश रंग लाई और चीनी सैनिक अपनी सीमा में लौट गए। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2OviCqc via

ट्रम्प ईरान के राष्ट्रपति से बिना शर्त मुलाकात के लिए तैयार, कहा- जहां युद्ध का खतरा वहां किसी से भी मिलूंगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने परमाणु समझौता टूटने के बाद बिना किसी शर्त के ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से मिलने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि मैं बैठक करने में विश्वास करता हूं। किसी के भी साथ इसके लिए तैयार हूं। अगर वे मिलना चाहते हैं तो हम मिलेंगे। खासकर उन मामलों में जहां युद्ध का खतरा बना हुआ है। ट्रम्प सोमवार को व्हाइट हाउस में इटली के प्रधानमंत्री के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वे रुहानी के साथ मुलाकात के लिए तैयार हैं? आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Osgz6l via

फ्लाइट में गंदे मोजों जैसी महक से यात्रियों ने की सीने में जलन की शिकायत, बीच सफर में ही करानी पड़ी लैंडिंग

यहां से फ्लोरिडा जाने वाली स्प्रिट एयरलाइंस की एक फ्लाइट को गंदे मोजों जैसी गंध के चलते साउथ कैरोलिना डायवर्ट करना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट रात 8.30 बजे उड़ान भरी थी। इसमें 220 यात्री सवार थे। लेकिन कुछ देर बात ही 7 से 10 यात्रियों ने सीने में दर्द और गले में जलन की शिकायत की। एक यात्री को तो फ्लाइट में ही बने अस्पताल में भी ले जाना पड़ा। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KbOIDL via

जकार्ता में एशियन खेलों से पहले एक गंदी नदी को जाली से ढांका गया ताकि एथलीट गंदगी न देख सकें

यहां के स्थानीय प्रशासन ने एक गंदी नदी को जाली से ढंक दिया है। अगस्त में जकार्ता में एशियाई खेल होने हैं। सरकार नहीं चाहती कि विदेशों से यहां आने वाले खिलाड़ी शहर की गंदगी को देखें। इसी सेनतायोंग नदी के पास ही खेल गांव भी बनाया गया है। नदी में इतना प्रदूषण है कि लोग काली नदी कहते हैं। एक अफसर सुप्रियोनो का कहना है कि हम एथलीट्स को शहर की सुंदरता दिखाना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि काली नदी का प्रदूषण उन्हें सीधे ही दिख जाए। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2n1IAVT via

वजनी पर्यटकों के बैठने से जख्मी हो रहे ग्रीस के गधे, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा- क्रॉसब्रीड का इस्तेमाल करें

ग्रीस के एक द्वीप सांतोरिनी पर हर साल सैकड़ों लोग छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं। क्रूज जहाजों से करीब 1200 पर्यटक रोज सांतोरिनी पहुंच रहे हैं। समुद्र के किनारे से पहाड़ पर बसे घरों-होटलों तक पहुंचने के लिए पर्यटक गधों की मदद लेते हैं। कई पर्यटक वजनी भी होते हैं। इसके चलते गधे जख्मी हो रहे हैं। पशुओं के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि गधों से उनकी क्षमता के लिहाज से ज्यादा काम लिया जा रहा है। न तो उनके खाने-पीने का ध्यान रखा जाता है और न ही उन्हें आराम दिया जाता है। खराब काठी के चलते गधों की पीठ पर घाव हो रहे हैं। लिहाजा क्रॉसब्रीड गधों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए जो सामान्य गधों से ऊंचे और ताकतवर हों और उनमें ज्यादा स्टेमिना भी हो। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2v2iVAN via

फॉर्मूला वन कंपनी से नियंत्रण खोने से हताश हो चुका है माल्या: टीम के पू्र्व डिप्टी प्रिंसिपल का दावा

भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या फोर्स इंडिया फॉर्मूला वन टीम का नियंत्रण खोने से हताश हो चुके हैं। यह खुलासा उनके सहयोगी और कंपनी के डिप्टी प्रिंसिपल बॉब फर्नले ने किया है। बॉब के मुताबिक, माल्या को अभी भी देखना चाहिए कि आगे क्या हो सकता? आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2M4hoRc via

4 साल से लापता विमान की जांच में कहा गया- एमएच370 के कंट्रोल से छेड़छाड़ हुई लेकिन गुत्थी अब तक अनसुलझी

चार साल से लापता मलेशियाई विमान एमएच370 की जांच को लेकर एक रिपोर्ट सोमवार को जारी की गई। इसमें कहा गया कि बोइंग 777 के कंट्रोल से जानबूझकर छेड़छाड़ की गई थी। लेकिन अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन था। लिहाजा विमान के लापता होने की गुत्थी अब तक अनसुलझी ही है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LYfm4P via

11 अगस्त को शपथ लेंगे इमरान, 4 पार्टियां दे सकती हैं समर्थन; नवाज और भुट्टो की पार्टी 16 साल बाद फिर साथ

इस्लामाबाद. इमरान खान ने कहा है कि वे 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। रेडियो पाकिस्तान ने इस बात का दावा किया है। माना जा रहा है कि 4 पार्टियां मुताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी), द ग्रेंड डेमोक्रेटिक अलायंस (जीडीए), पीएमएल-कैद (पीएमएल-क्यू) और बलूचिस्तान अवामी पार्टी समेत निर्दलीय सांसद इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) को समर्थन दे सकते हैं। पीटीआई के पास नेशनल असेंबली की 116, पीएमएल-एन की 64 और पीपीपी के पास 43 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए 137 सीटें चाहिए। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Otl7cE via

कंबोडिया: चुनाव में एक भी सीट नहीं हारी प्रधानमंत्री की पार्टी, सभी प्रत्याशी जीते, विपक्षियों ने कहा- ये लोकतंत्र की हत्या

कंबोडिया में रविवार को हुए चुनावों में सरकार चला रही कंबोडियन पीपुल्स पार्टी (सीपीपी) ने जीत हासिल की है। पार्टी ने सोमवार को खुद ही नतीजों का ऐलान करते हुए कहा कि उसके उम्मीदवारों को सभी 125 में से 125 संसदीय सीटों पर जीत मिली है। सीपीपी के प्रवक्ता सोक ऐसान ने बताया कि उनकी पार्टी को चुनावों में 77.5% वोट मिले हैं और उनके उम्मीदवारों ने विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया। बाकी किसी भी पार्टी को एक सीट तक नहीं मिली। हालांकि, विपक्षियों ने नतीजों को मानने से इनकार करते हुए इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ करार दिया। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2M0JbSn via

ट्रम्प की धमकी- अगर बॉर्डर पर दीवार और अप्रवासियों के लिए कानून में बदलाव की मांग नहीं मानी तो कर देंगे शटडाउन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने धमकी दी है कि अगर विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी ने सीमा पर दीवार बनाने और अप्रवासियों से जुड़े कानून को बदलने की उनकी मांगों को नहीं माना तो वे सरकार का शटडाउन कर देंगे। ट्रम्प ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “अगर डेमोक्रेट ने कांग्रेस में हमें सीमा सुरक्षा जिसमें दीवार भी शामिल है, के लिए वोट नहीं दिया तो हम शटडाउन के लिए मजबूर हो जाएंगे। हमें लॉटरी सिस्टम, अप्रवासियों को पकड़ने और छोड़ने की प्रक्रिया से आजाद होना होगा और उनके लिए मेरिट सिस्टम बनाना होगा। हम चाहते हैं कि महान लोग हमारे देश में आएं।” आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LyEZgn via

अमेरिका: नौकरी नहीं लग रही थी इसलिए आदमी ने सड़कों पर बांट दिया अपना रिज्यूम, गूगल समेत 200 कंपनियों से मिले ऑफर

अमेरिका की सिलिकॉन वैली में लाखों इंजीनियर्स अपने सपनों का साकार करने जाते हैं, लेकिन कई बार निराशा हाथ लगने की वजह से लोग खाली हाथ लौट जाते हैं। यहां नौकरी ढूंढने आए डेविड कैसारेज को भी शुरूआत में वेब डेवलपर के तौर पर काम नहीं मिलने की निराशा थी। नौकरी और पैसे दोनों की कमी होने की वजह से उनका अपना घर भी छूट गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और भीख मांगने के बजाय सड़कों पर अपना रिज्यूम बांटने निकल गए। उनके इस कदम को कई लोगों ने अजीब करार दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चित होते ही डेविड के इसी कदम ने उन्हें एक दो नहीं बल्कि 200 नौकरियों के ऑफर दिला दिए। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2AhQQdH via

​ब्राजील: हादसे में गर्भवती महिला की मौत; लेकिन गर्भ से बाहर आई बच्ची सड़क किनारे सुरक्षित बची

घटना ब्राजील की है। लकड़ी की बल्लियां ले जा रहा एक ट्रक शनिवार को साओ पाउलो व क्यूरिटिबा के बीच पलट गया। इसमें 39 हफ्ते की गर्भवती महिला लिफ्ट लेकर बैठी थी। हादसे में ट्रक ड्राइवर तो घायल हुआ, पर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची और बल्लियां हटाने लगी तो उसके नीचे दबा महिला का शव मिला। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2vh3N1w via

अमेरिका: कैपिटल बिल्डिंग में ट्रम्प की तस्वीर लगाने के लिए नहीं जुटा फंडा, शरारती तत्वों ने पुतिन की फोटो लगाई

डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका का राष्ट्रपति बने 18 महीनों से ज्यादा का समय बीत चुका है। इसके बावजूद कोलाराडो स्टेट की कैपिटल बिल्डिंग में उनकी कोई तस्वीर नहीं लगी है। दरअसल, यहां प्रेसिडेंशियल वॉल पर अमेरिका के सभी राष्ट्रपतियों की तस्वीरें टांगी गई हैं, लेकिन चंदे की दिक्कत की वजह से दीवार पर ट्रम्प की तस्वीर के लिए कुछ जगह खाली छोड़ दी गई। हाल ही में कुछ शरारती तत्वों ने इसका फायदा उठाते हुए ट्रम्प की तस्वीर की जगह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फोटो दीवार पर लगा दी। डेमोक्रेट सांसद स्टीव फेनबर्ग ने इस वाकये से जुड़ी एक तस्वीर अपने ट्विटर पर पोस्ट की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका मजाक बनाना शुरू कर दिया। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NUw6dR via

इंडोनेशिया: लोम्बोक द्वीप में 6.4 तीव्रता का भूकंप, 10 की मौत; एक के बाद एक 60 छोटे भूकंप से फैली तबाही

इंडोनेशिया के बाली से 40 किलोमीटर पूर्व में स्थित लोम्बोक द्वीप में रविवार सुबह 6.4 तीव्रता के भूकंप से तबाही मच गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, झटकों की वजह से कई इमारतें तबाह हो गईं, जिनमें दब कर कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 40 लोग घायल बताए गए हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा है कि भूकंप का केंद्र पूर्वी लोम्बोक था। एक बड़े भूकंप के बाद करीब 60 छोटे-छोटे झटकों की वजहों से कई मिनटों तक धरती हिलती रही। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LywBxo via

अमेरिका में जेल का सॉफ्टवेयर हैक कर 364 कैदियों ने चुराए डेढ़ करोड़ रुपए, पैसे को अकाउंट में ट्रांसफर भी किया

अमेरिका के इडाहो की जेल में एक अनोखा मामला सामने आया। 364 कैदियों ने जेल के सॉफ्टवेयर में सेंध लगाकर 2 लाख 25 हजार डॉलर (करीब डेढ़ करोड़ रुपए) चुरा लिए और उन्हें अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। 50 कैदियों ने अपने अकाउंट में एक हजार डॉलर (69 हजार रुपए) और बाकी ने 9 हजार 900 डॉलर (करीब 6 लाख 80 हजार रुपए) ट्रांसफर कर लिए। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2AgO4oV via

युवक ने 40 यूरो में खरीदा था फ्लाइट का टिकट, खाली प्लेन में क्रू ने किया जोरदार स्वागत, पायलट ने कॉकपिट में बिठाकर ली सेल्फी

ग्रीस के कोर्फू से इंग्लैंड के बर्मिंघम जाने वाली पूरी फ्लाइट में अकेला पैसेंजर होना एक आदमी के लिए मजेदार अनुभव साबित हुआ। दरअसल, साद जिलानी नाम के युवक ने अपने दोस्त की शादी से लौटने के दौरान एक 168 सीटों वाले प्लेन में अपने लिए टिकट बुक कराई थी। इसके लिए उन्होंने सिर्फ हालांकि, एयरपोर्ट पहुंचने पर फ्लाइट स्टाफ ने उसे बताया कि वो विमान में इकलौते यात्री हैं, क्योंकि दूसरे पैसेंजर ने अपना टिकट ऐन मौके पर कैंसिल कर दिया। इसके बाद जैसे ही साद फ्लाइट में चढ़े, केबिन क्रू ने उनका बेहतरीन स्वागत किया। एयर होस्टेस और अटेंडेट्स ने प्लेन में उनके लिए बेहतरीन गाने बजाए और पूरे सफर के दौरान उनके साथ अलग-अलग तरह से सेल्फियां खिंचवाईं। यहां तक की पायलट ने उन्हें कॉकपिट में बिठाकर साथ में सेल्फी भी ली। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2AhRibP via

ईरान पर लगाम लगाने के लिए मिस्र-जॉर्डन और खाड़ी के 6 देशों से रक्षा समझौते करेंगे ट्रम्प, इस साल हो सकता है गठबंधन का ऐलान

ईरान के साथ परमाणु समझौत खत्म करने के बाद अब अमेरिका उसका सामना करने के लिए अरब देशों के साथ गठबंधन कर सकता है। जानकारी के मुताबिक, ट्रम्प प्रशासन मिस्र और जॉर्डन के साथ मध्य-पूर्व के 6 देशों से मिलकर ईरान की बढ़ती ताकत को रोकना चाहता है। इसके लिए अमेरिका इन देशों के साथ मिसाइल डिफेंस, मिलिट्री ट्रेनिंग और आतंकवाद निरोधी ऑपरेशन शुरू करना चाहता है सूत्रों के मुताबिक, व्हाईट हाउस और अरब देशों के अधिकारियों ने इसे नाटो के विकल्प के तौर पर ‘अरब नाटो’ नाम दिया है। इसके जरिए अमेरिका शिया बहुल ईरान के कट्टरवाद, आतंकवाद और परमाणु हथियारों के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए सुन्नी अरब देशों को खड़ा करना चाहता है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2K2PWRV via

चीन में महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के विरोध में फिर शुरू किया #MeToo कैंपेन, सरकार कर रही रोकने की कोशिश

चीन में #MeToo अभियान ने एक बार फिर दस्तक दी है। एक सप्ताह के दौरान 10-12 महिलाओं ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए। उन्होंने प्रमुख कार्यकर्ताओं और टीवी कलाकारों पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। हालांकि चीनी सरकार उनकी आवाज दबाने की कोशिश में लगी हुई है। वह अब तक सैकड़ों पोस्ट सेंसर कर चुकी है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NRKJyz via

पाकिस्तान: सरकार बनने में लग सकते हैं 20 दिन, इमरान ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं; फिर भी पीएम बनने की राह मुश्किल

पाकिस्तान के आम चुनाव में 117 सीटें जीतकर तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी बनी है। इसके बावजूद इमरान खान को प्रधानमंत्री बनने के लिए करीब 20 दिन इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि इससे पहले उन्हें सदन में एक ‘समर्थन टेस्ट’ भी देना होगा। पाकिस्तान में नियम है कि प्रधानमंत्री के लिए चुने गए व्यक्ति को सदन के 342 सदस्यों में से 172 का समर्थन मिलना जरूरी है। अगर इमरान ऐसा करने में असफल रहते हैं तो पीएम पीटीआई का बन जाएगा, लेकिन वह व्यक्ति इमरान नहीं होंगे। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NTsFnZ via

मंत्रियों की लिस्ट तैयार करने में जुटे इमरान खान; ये हो सकता है उनका संभावित मंत्रिमंडल

पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता लगभग खत्म हो चुकी अर्थव्यवस्था है। डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 127 के स्तर तक गिर चुका है। ऐसे में योग्य वित्त मंत्री का चुनाव इमरान के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। चुनाव प्रचार के दौरान इमरान ने संकेत दिए थे कि असास उमर को देश की आर्थिक सेहत दुरुस्त करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी परवेज खटक को दी जा सकती है। फवाद चौधरी को रक्षा और शिरीन मजारी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अहम जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं। पाकिस्तान रेलवे बदहाल है। माना जा रहा है कि अवामी मुस्लिम लीग के बड़बोले नेता शेख राशिद यह जिम्मा संभालेंगे। हालांकि, बहुमत के लिए इमरान को सहयोगियों की जरूरत होगी और ऐसे में जो पार्टियां या निर्दलीय समर्थन देंगे उन्हें भी मंत्री बनाना पड़ेगा। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2mPsZsn via

चीनः शहर के बीचोंबीच बिल्डिंग पर बनाया गया दुनिया का सबसे बड़ा मानवनिर्मित झरना, इमारत के अंदर ही मौजूद है मॉल और होटल

दक्षिणी चीन के गुआंग शहर के बीचोंबीच दुनिया का सबसे ऊंचा 350 फीट का मानवनिर्मित झरना तैयार किया गया है। ये झरना एक 396 फीट ऊंची बिल्डिंग पर बनाया गया है। खास बात ये है कि इमारत के बाहर की तरफ जहां लोग इस सबसे ऊंचे मानवनिर्मित झरने का मजा ले सकेंगे, वहीं इसके अंदर मॉल, होटल और ऑफिस बनाए गए हैं। चीन में कई लोग इसे नई तरह का प्रयोग बता रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर इसे पैसे की बर्बादी करार दे दिया गया है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2vaEIp6 via

स्निफर डॉग ने 10 टन कोकीन पकड़ी, माफिया सरगना ने उसका सिर लाने वाले को 50 लाख रु. इनाम देने का ऐलान किया

कोलंबियाई पुलिस में मादा स्निफर डॉग सॉम्ब्रा काफी मशहूर है। सॉम्ब्रा को पुलिस सुरक्षा दी गई है। वजह ये है कि सॉम्ब्रा ने इस साल की शुरुआत में 10 कोकीन पकड़वाई थी। इसके चलते कोलंबिया के सबसे बड़े माफिया गैंग अरबेनोस के सरगना ने सॉम्ब्रा का सिर लाने वाले को 50 लाख रु. (53 हजार पौंड) का इनाम देने का ऐलान किया है। बीते कुछ सालों में सॉम्ब्रा 245 मुजरिमों को गिरफ्तार करवा चुकी है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JY5E0E via

उत्तर कोरिया ने ठीक 65 साल बाद कोरियाई युद्ध में मारे गए अमेरिकी सैनिकों के अवशेष लौटाए, व्हाईट हाउस ने जताई खुशी

उत्तर कोरिया ने 1950 से 1953 तक चले कोरियाई युद्ध में मारे गए अमेरिकी सैनिकों के अवशेष वॉशिंगटन को लौटा दिए हैं। व्हाईट हाउस ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “आज किम ने अमेरिका के मारे गए सैनिकों के अवशेष लौटाकर राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ किए गए वादे के एक हिस्से को पूरा किया। हम उत्तर कोरिया के इन कदमों से प्रोत्साहित हैं।” दरअसल, 12 जून को हुई मुलाकात में ट्रम्प और किम के बीच इसको लेकर एक समझौता हुआ था। उत्तर कोरिया ने समझौते के तहत ही एक महीने बाद अमेरिका को अवशेष वापस भेज दिए। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2AhCNVy via

दुनिया की सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली शख्सियतों में भारत के 21 नाम; पीएम मोदी 8‌वें स्थान पर, ट्रम्प, पोप और रोनाल्डो से आगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली शख्सियतों में 8वें स्थान पर हैं। इस मामले में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पोप फ्रांसिस के साथ फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी को भी पीछे छोड़ दिया। हाल ही में ब्रिटेन की एक संस्था ‘यू-गव’ (YouGov) ने विश्व की सबसे ज्यादा पसंदीदा शख्सियतों का सर्वे किया है। इसमें लिस्ट में मोदी के अलावा अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय समेत कुल 21 भारतीयों के नाम शामिल हैं। पुरुषों की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स पहले नंबर पर हैं। वहीं महिलाओं में हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली सबसे आगे हैं। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2vbMkHE via

इमरान के लिए कश्मीर मसले से ज्यादा चुनौती भरे होंगे पाकिस्तान में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे

पाकिस्तान आम चुनाव 2018 के अधिकांश नतीजे साफ हो चुके हैं। इससे तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान का प्रधानमंत्री बनना तय है। चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि यहां से इमरान की राह आसान नहीं होगी। ‘नए पाकिस्तान’ का मुद्दा उन पर ही भारी पड़ सकता है। इसके अलावा जेल में बंद नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) दूसरे नंबर और पहली बार चुनाव लड़ रहे शहबाज भुट्‌टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) तीसरे नंबर पर है। ऐसे में मजबूत विपक्ष भी उन्हें चैन नहीं लेने देगा। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2uR6F5S via

नवाज शरीफ का आरोप- पाक चुनाव की चोरी हुई, दागदार रहे नतीजे; देश की सियासत पर बुरा असर पड़ेगा

नवाज से जेल में मिलने पहुंचे थे शहबाज समेत कई परिवार के लोग और पार्टी नेता परिजन ने कहा- उनकी तबीयत ठीक नहीं, कमरे में एसी भी नहीं लगा     इस्लामाबाद.    पाकिस्तान चुनाव के नतीजों के बाद शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पहली प्रतिक्रिया आई। नवाज ने कहा, "पाक चुनाव की चोरी हुई। जो नतीजे आए, वो दागदार और संदेह के घेरे में हैं। इनका असर देश की सियासत पर पड़ेगा।'' डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज से अदियाला जेल में गुरुवार को कुछ लोग मिलने गए थे। उसी दौरान फैसलाबाद, लाहौर और रावलपिंडी के नतीजों को देखकर नवाज ने ये बात कही। उन्होंने ये भी कहा कि इन तीनों जगहों से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) के उम्मीदवार काफी मजबूत स्थिति में थे लेकिन उन्हें हारा घोषित कर दिया गया। नतीजों में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) को 110, पीएमएल-एन को 63 और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीपीपी) को 42 सीटें मिली हैं।  नवाज, उनकी बेटी मरियम, दामाद कैप्टन मोहम्मद सफदर अदियाला जेल में भ्रष्टाचार का दोषसिद्ध होने पर सजा काट रहे हैं। नवाज को 10 और मरियम को 7 साल की... आज ...

पाकिस्तान : चुनाव आयोग ने घोषित किए 251 सीटों के नतीजे, इमरान को 110 पर मिली जीत

- इस बार का चुनाव 'नए पाकिस्तान' के मुद्दे पर लड़ा गया  - सभी सर्वे में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को बढ़त दिखाई गई थी  - पीएमएल-एन, पीपीपी और हाफिज सईद ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया   इस्लामाबाद. पाकिस्तान चुनाव आयोग ने 272 में से 251 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इनमें इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की है। सरकार बनाने के लिए उन्हें 27 और सीटों की जरूरत है। इसके लिए गठबंधन करना होगा। फिलहाल नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज  (पीएमएल-एन) को 63 सीटें मिली हैं। वहीं,  बिलावल भुट्‌टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 42 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है। 12 निर्दलीयों ने भी नेशनल असेंबली में जीत दर्ज की है।  माना जा रहा है कि इमरान खान धार्मिक दलों मुताहिदा मजलिस-ए-अमल (एमएमए), बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी), सिंध के ग्रांड डेमोक्रेटिक अलायंस (जीडीए) और मुताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएमपी) के साथ गठबंधन कर सकते हैं। एमएमए ने 10 सीटें जीती हैं। वहीं, बीएनपी, जीडीए, एमक्यूएम ने 2-2 सीटों पर जीत हा...

इमरान की तीसरी पत्नी और गुरू ने दी मुल्क को जीत की बधाई; जानिए उनकी तीनों पत्नियों के बारे में

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में बुधवार को हुए आम चुनाव के आधिकारिक नतीजे अब तक घोषित नहीं किए गए हैं। हालांकि, रुझानों के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी PTI सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इसके मायने ये हुए कि इमरान बहुमत जुटाकर प्रधानमंत्री बनेंगे। इमरान की जीत पर उनकी तीसरी पत्नी बुशरा मानेक ने मुल्क को जीत की बधाई दी है। बता दें कि इमरान तीन शादियां कर चुके हैं। पहली पत्नी का नाम है जेमिमा गोल्डस्मिथ, दूसरी का रेहम खान और तीसरी जिनको इमरान अपना आध्यात्मिक गुरू भी बताते हैं, का नाम बुशरा मानेक है। हम यहां आपको इमरान की तीनों पत्नियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।  बुशरा ने क्या कहा? - पाकिस्तान के ‘दुनिया न्यूज’ चैनल के मुताबिक, PTI की जीत पर बुशरा मानेक ने मीडिया से कहा- आज, अल्लाह ने आपको एक ऐसा नेता दिया है जो आपकी हिफाजत कर सकता है। आपका नेता आपकी रखवाली करेगा। बता दें कि बुशरा पूरी तरह हिजाब में रहती हैं और वो सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहती हैं। हालांकि, गुरुवार को जब इमरान एक गुप्त कार्यक्रम के तहत... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दै...

अमेरिका के पहले सिख अटॉर्नी जनरल पर की नस्लीय टिप्पणी, एफएम रेडियो के दो जॉकी निलंबित

- गवर्नर फिल मर्फी ने भी दोनों रेडियो जॉकी की भाषा पर आपत्ति जताई, रेडियो को ट्वीट किया - अटॉर्नी जनरल बोले-  यह पहली बार नहीं, मेरा मजाक उड़ा है। अनुमान है यह आखिरी भी नहीं होगा   न्यू जर्सी. अमेरिका के पहले सिख अटॉर्नी जनरल गुरबीर ग्रेवाल पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में रेडियो एफएम एनजे101.5 के 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बुधवार दोपहर अपने कार्यक्रम के दौरान अटॉर्नी जनरल को कई बार ‘पगड़ीवाला व्यक्ति’ कहकर संबोधित किया। कई नेताओं और अन्य नागरिकों ने इसकी काफी आलोचना की।  एनजे 101.5 एफएम पर 'डेनिस एंड जुडी शो' पेश करने वाले डेनिस मालॉय और जुडी फ्रेंको मारिजुआना से जुड़े मामले का अभियोजन खत्म करने के ग्रेवाल के फैसले पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने अटॉर्नी जनरल को ‘पगड़ीवाला व्यक्ति’कहा। मालॉय ने कहा, ‘आप अटॉर्नी जनरल को जानते हैं? मैं उनका नाम कभी पता नहीं करूंगा। मैं उन्हें सिर्फ पगड़ीवाला व्यक्ति कहूंगा।’ फ्रेंको ने इस शब्द का इस्तेमाल बार-बार गाना गाने के अंदाज में किया। मालॉय ने यह भी कहा, अगर वह इससे आहत होते हैं तो... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए ...

ब्रिक्स समिट : दक्षिण अफ्रीका में मिले जिनपिंग-मोदी, चीन से सीमा विवाद समेत कई मुद्दों पर बातचीत की

- ब्रिक समिट के दौरान साइबेरिया (रूस) में एक भारतीय के गोल्ड माइनिंग प्रोजेक्ट की सराहना की गई   जोहानसबर्ग. ब्रिक्स समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी की। चीन से सीमा विवाद समेत आयात-निर्यात के मुद्दे पर चर्चा हुई। इससे पहले ब्रिक समिट में साइबेरिया में शुरू किए गए एक भारतीय के गोल्ड माइनिंग प्रोजेक्ट की सराहना की गई। यह प्रोजेक्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत शुरू किया गया है।  विदेश मंत्रालय ने ट्ववीट किया, मोदी और जिनपिंग ने दोनों देशों की सीमा की स्थिति पर बातचीत की। यह तय किया, बॉर्डर पर दोनों देशों की सेनाओं को शांति बनाने की कोशिश करनी चाहिए। मोदी ने निर्यात का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, भारत चीन से काफी सामान आयात करता है, लेकिन निर्यात की मात्रा कम है। इस मामले पर बातचीत के लिए भारत का डेलिगेशन एक-दो अगस्त को चीन जाएगा। इससे पहले अप्रैल 2018 में एक अनौपचारिक समिट के तहत मोदी वुआन (चीन) गए थे। उस दौरान दोनों देशों के रिश्तों पर भी... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए...

ट्रम्प ने कहा- अमेरिकी मीडिया ये देखने के लिए मरा जा रहा है कि मैं कोई गलती करूं

एक महिला रिपोर्टर को कार्यक्रम में न जाने देने पर हुआ बवाल रिपोर्टर ने ट्रम्प से चिल्लाकर सवाल पूछा था     वॉशिंगटन.    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिकी मीडिया ये देखने के लिए मरा जा रहा है कि मैं कोई गलती करूं। व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम में सीएनएन के एक महिला रिपोर्टर को जाने से रोक दिया था, इसको लेकर मीडिया में ट्रम्प की आलोचना हो रही है। ट्रम्प ने गुरुवार को आयोवा में अपने समर्थकों के बीच कहा, "आप इन कैमरों को देख रहे हैं। मैं जहां जाता हूं, ये सभी लोग मौजूद रहते हैं। ऐसा न तो पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय हुआ और न ही कभी जॉर्ज डब्ल्यू बुश के समय देखा गया। वे हर समय मुझे फॉलो कर रहे हैं। मीडिया मेरे हर शब्द का विश्लेषण करता है।'' उधर, रिपोर्टर को रोके जाने को लेकर व्हाइट हाउस कॉरसपॉन्डेंट एसोसिएशन ने मामले की आलोचना की है। बताया जा रहा है कि रिपोर्टर ने ट्रम्प से चिल्लाकर एक सवाल पूछ लिया था।   ट्रम्प ने अपने समर्थकों से कहा, "मेरे अच्छे कामों का प्रचार करें। अच्छी खबर यह है कि हम शब्द निकाल... आज की ताज़ा ख़ब...

न्यूजीलैंड: घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को मिलेगी साल में 10 दिन की अतिरिक्त छुट्टी, ताकि वे नौकरी की चिंता किए बिना अदालत जा सकें

अॉकलैंड. न्यूजीलैंड की संसद ने घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को साल में 10 दिन अतिरिक्त छुट्टी देने का कानून पास किया है। इसके तहत अब घर में हिंसा का शिकार होने वाली महिलाएं 10 दिन के लिए अॉफिस से छुट्टी ले सकती हैं, ताकि वे बिना नौकरी की चिंता किए अपने साथी को छोड़ने से लेकर, अपनी और बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दे सकें। न्यूजीलैंड इस कानून को पारित करने वाला पहला देश बन गया है। संसद में कानून के पक्ष में 63 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 57 वोट पड़े। न्यूजीलैंड एेसा कानून पास करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।  बिल को पेश करने वाले ग्रीन पार्टी के सांसद जैन लोगी ने कहा कि इस कानून के जरिए पीड़ित महिलाएं अपने साथ होने वाली हिंसा को बिना नौकरी की चिंता किए रोक पाएंगी। इसके चलते लोगों को अदालत जाने का समय भी मिल जाएगा। न्यूजीलैंड दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल है, जहां घरेलू हिंसा की दर सबसे ज्यादा है। यहां हर चार मिनट में पुलिस किसी ना किसी घरेलू हिंसा की घटना दर्ज करती है। पारिवारिक हिंसा की वजह से न्यूजीलैंड को हर साल 4.1 अरब डॉलर से 7 अरब डॉलर तक का नुकसान... आज की ताज़ा ख़बरें ...

मिस्र: चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या बढ़े, इसलिए गधे को जेब्रा जैसा पेंट किया गया, बड़े कान देखकर दर्शकों ने उड़ाया मजाक

काहिरा. मिस्र की राजधानी काहिरा में एक चिड़ियाघर ने पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए गधे पर काली-सफेद धारियां बना दीं, ताकि लोग उसे जेब्रा समझें। हालांकि, चिड़ियाघर की ये हरकत एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद लोग कर्मचारियों की इस हरकत का मजाक बना रहे हैं।  दरअसल, 21 जुलाई को काहिरा में ही पढ़ाई करने वाले एक युवक महमूद ए सराहनी इंटरनेशनल गार्डन पार्क गए थे। यहां उन्होंने काले-सफेद रंग में पेंट किए गए एक जानवर को देखा जिसे ज्यादातर लोग जेब्रा समझ रहे थे। हालांकि, जानवर के कान और उसकी हरकतें देखकर उन्हें शक हुआ। महमूद ने थोड़ी देर गौर करने के बाद पता लगा लिया कि असल में चिड़ियाघर प्रशासन ने एक गधे पर जेब्रा जैसा पेंट किया है। उन्होंने इसकी एक फोटो लेकर फेसबुक पर डाल दी, जो कि तुरंत ही वायरल हो गई।    पहले भी ऐसा कर चुका है मिस्र का एक चिड़ियाघर: मिस्र की स्थानीय मीडिया ने इसका काफी मजाक बनाया। कई वेटरनरी ने भी जानवर के गधे होने की पुष्टि की है। हालांकि, पार्क के निदेशक मोहम्मद सुल्तान का कहना है कि जानवर से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई।... आज की ताज़ा ख़बरें...

​चुनावी जीत के बाद इमरान ने कहा- भारत दोस्ती का एक कदम बढ़ाएगा तो हम दो कदम बढ़ाएंगे

पाकिस्तान के आम चुनाव जीतने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने शुक्रवार को देश को संबोधित किया। उन्होंने गरीबी हटाने, प्रधानमंत्री आवास समेत बड़े सरकारी परिसरों को जनता की भलाई के लिए दूसरे संस्थानों में तब्दील करने और किसानों के लिए काम करने का वादा किया। इमरान ने गरीबी दूर करने के लिए चीन से सबक लेने, अफगानिस्तान से दूरियां मिटाने और अमेरिका के साथ रिश्ते सुधारने की बात कही। उन्होंने भारत का जिक्र भी किया लेकिन कश्मीर में लोगों के मानवाधिकार हनन का दावा किया। उन्होंने कहा कि भारत से बातचीत आगे बढ़ाना चाहता हूं। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2uRDIH3 via

मेरे बेटों के पिता को पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनने की बधाई: इमरान की पूर्व पत्नी ने किया ट्वीट

ब्रिटिश जर्नलिस्ट जेमिमा गोल्डस्मिथ इमरान खान की पहली पत्नी हैं। वैसे तो जेमिमा से इमरान का तलाक हो चुका है लेकिन ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच अभी भी अच्छे रिश्ते बने हुए हैं। गुरुवार को इसकी एक बानगी जेमिमा गोल्डस्मिथ की तरफ से दिखी। पाकिस्तान में इमरान की संभावित जीत को देखते हुए जेमिमा ने ट्वीट कर इमरान को बधाई दी। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Oiao4s via

इमरान खान हो सकते हैं पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री; उनकी जिंदगी के बारे में जानिए 10 अहम बातें

पाकिस्तान में हुए आम चुनाव की मतगणना जारी है। लेकिन, अब तकरीबन ये साफ हो गया है कि पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार की दौड़ में सबसे आगे है। मायने ये कि इमरान पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे। इमरान दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर रह चुके हैं और बुधवार को मतदान के बाद उन्होंने कहा था- 21 साल मैदान पर रहा हूं। आखिरी गेंद तक हार नहीं मानता। यानी उनकी सियासी पारी काफी लंबे वक्त के बाद कामयाब होती दिख रही है। बहरहाल, हम यहां इमरान की जिंदगी के बारे में 10 अहम बातें आपको बताने जा रहे हैं। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LzMD9J via

बीजिंग में अमेरिकी दूतावास के पास धमाका, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

बीजिंग. अमेरिका के स्थित दूतावास के पास धमाका होने की खबर है। हालांकि, अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की। ट्विटर पर लोगों ने दूतावास की बिल्डिंग के पास उठते धुएं की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इस बीच चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि किसी ने दूतावास के पास खुद को आग लगाने की कोशिश की। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JSzXWx via

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में क्या आएगा बदलाव, इमरान खान से कितनी उम्मीदें?

पाकिस्तान के आम चुनाव की तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है। मुल्क का नया वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) इमरान खान के रूप में तय हो चुका है। यह चुनाव दक्षिण एशिया की राजनीति को प्रभावित करेगा, जिसका असर भारत पर भी पड़ेगा। भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पुराने मुद्दे पर उलझे हुए हैं, लेकिन दोनों देशों की विचारधारा आपसी चर्चा के तौर-तरीकों पर ही निर्भर रहती है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2uNKWeW via

नए पाकिस्तान के कप्तान बने इमरान: 21 साल पहले सभी सीटों पर जमानत जब्त हो गई थी, अब सत्ता के करीब

पाकिस्तान में नई सरकार की राह साफ हो चुकी है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के इमरान खान प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उनकी पार्टी 113 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हालांकि इमरान की राह इतनी आसान नहीं थी। 21 साल पहले उन्होंने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सभी जगह उनकी जमानत जब्त हो गई थी। 2002 में उन्हें पहली जीत मियांवाली सीट पर नसीब हुई। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JW3MW6 via

पाक चुनाव LIVE: रुझानों में इमरान की पीटीआई 113 सीटों के साथ सबसे आगे, हाफिज की पार्टी हर जगह पीछे

पाकिस्तान में बुधवार को हुए आम चुनाव की मतगणना जारी है। फिलहाल 47% वोटों की गिनती हो चुकी है। अब तक के रुझानों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार बनाने के करीब है और 113 सीटों के साथ सबसे आगे है। नवाज शरीफ के भाई शहबाज ने नेतृत्व में चुनाव लड़ रही पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) 64 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) तीसरे नंबर पर है। इसके उम्मीदवार 43 सीटों पर आगे चल रहे हैं। आतंकी हाफिज सईद ने अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक (एएटी) के बैनर तले अपने 265 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उसे एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है। स्पष्ट बहुमत के लिए 137 सीटें जीतनी जरूरी हैं। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2v6IbF0 via

Adds